छत्तीसगढ़

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र में निर्माण कार्यों का किया औचक निरीक्षण

कवर्धा, 07 मई 2025/sns/- छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज कवर्धा नगर पालिका परिषद क्षेत्र में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भोजली तालाब के समीप निर्माणाधीन उद्यान, पाथवे निर्माण कार्य का स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण और टिकाऊ निर्माण प्राथमिकता होनी चाहिए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, श्री मनीराम साहू, श्री राम बिलास चंद्रवंशी, पार्षद श्री देवा साहू, सुनील साहू सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने भोजली तलाब क्षेत्र के समीप चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए वहां चल रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा की। इसके साथ ही भोजली तालाब के समीप विकसित किए जा रहे सुंदर उद्यान निर्माण की प्रगति का अवलोकन किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह स्थल शहरवासियों के लिए आकर्षक और सुविधाजनक बने, इसलिए निर्माण में सुंदरता, मजबूती और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने इसके बाद नगर पालिका के सामने चौपाटी का भी निरीक्षण कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओं को निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश चन्द्रवंशी ने उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा को विकसित कवर्धा की अवधारणा के तहत चल रहे समस्त निर्माण कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। श्री चन्द्रवंशी ने बताया कि नगर को नया स्वरूप देने और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चौपाटी, तालाब सौंदर्यीकरण और पाथवे निर्माण जैसे कार्य तीव्र गति से पूरे किए जा रहे हैं।निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कार्य की गति और तकनीकी मानकों की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *