छत्तीसगढ़

ग्राम आमाकट्टा में स्वच्छता तिहार, नाला में बोरी बंधान तथा जल संगोष्ठी का हुआ आयोजन


राजनांदगांव, 05 मई 2025/sns/- जनपद पंचायत छुरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत मासूलकसा के आश्रित ग्राम आमाकट्टा में जल संवर्धन के तहत नाला में बोरी बंधान, जल संगोष्ठी एवं स्वच्छता तिहार का आयोजन किया गया। ग्रामीणों के साथ ब्लॉक स्तरीय अधिकारी-कर्मचारियों ने अभियान चलाकर ग्राम की सभी सार्वजनिक स्थलों, तालाबों का श्रमदान कर साफ-सफाई की गई। गांव में बहने वाली बरसाती नाले में ग्रामीणों ने श्रमदान करके बोरी बंधान किया। बारिश के पानी के एक-एक बूंदों को सहेजने, भू-जल स्तर को सुधारने, जल संरक्षण हेतु प्रभावी पहल की गई। ग्रामीणों एवं महिला स्वसहायता समूह की सदस्यों द्वारा स्वच्छता रैली निकली गई। नाला बंधान के बाद जल संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्राकृतिक जल स्त्रोतों की सुरक्षा करने, घरों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने, सोख्ता बनाने अपील की गई। साथ ही ग्रामीणों को जल शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती जैमून बाई कंवर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री होरीलाल साहू एवं जनपद छुरिया के अधिकारी-कर्मचारी, सरपंच, समस्त पंच, स्वच्छता दीदी, बिहान की महिला समूह तथा ग्राम पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *