छत्तीसगढ़

मरीज श्रीमती लिकेश्वरी की ड्यूटी पर उपलब्ध महाविद्यालय के चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच की गई


राजनांदगांव, 04 मई 2025/sns/- समाचार पत्र में प्रकाशित खबर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव में 30 अप्रैल 2025 को सुबह 0.31 बजे ग्राम पनारकसा जिला बालोद निवासी 22 वर्षीय गर्भवती महिला श्रीमती लिकेश्वरी को उपचार के लिए लाया गया था तथा मरीज को किसी भी चिकित्सक ने नहीं देखा और मरीज का इलाज करने से मना कर दिया गया।
संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव ने बताया कि इस दौरान ड्यूटी पर उपलब्ध चिकित्सकों द्वारा महाविद्यालय के लेबर रूम में श्रीमती लिकेश्वरी की जांच की गई। मरीज श्रीमती लिकेश्वरी गर्भावस्था के दौरान पूर्व में कभी भी उपचार के लिए चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव में नहीं आयी थी। चिकित्सक द्वारा जांच में मरीज को खून की कमी एवं पीलिया की आशंका व्यक्त की गई। साथ ही बच्चे की धड़कन भी कम लग रही थी। मरीज को रक्त जांच कराने तथा भर्ती होकर जांच उपरांत डिलिवरी कराने की सलाह दी गई थी। मरीज के परिजन को सलाह देने के बाद उनके पति कुछ जवाब नहीं दे रहे थे। बाद में परिजनों ने मरीज को भर्ती कराने से मना कर दिया तथा वह अपनी ओपीडी पर्ची अस्पताल से लिए बिना ही चले गए। समाचार पत्र के माध्यम से मरीज श्रीमती लिकेश्वरी द्वारा निजी चिकित्सालय में ऑपरेशन कराने के सूचना प्राप्त हुई है। यह खबर पूर्णत: असत्य है कि मरीज को किसी भी चिकित्सक ने नहीं देखा तथा मरीज का इलाज करने से मना कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *