सुकमा, 04 मई 2025/ sns/- मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली रूफटॉप सोलर पैनल के अंतर्गत शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) सुकमा में सोलर तकनीशियन कोर्स का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षण विभाग विद्युतकार द्वारा विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह प्रशिक्षण 5 दिवसीय सैद्धांतिक और 2 दिवसीय ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग सहित कुल 7 दिनों का होगा। इस प्रशिक्षण में आईटीआई पासआउट प्रशिक्षणार्थियों को शामिल किया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद सभी अभ्यर्थियों की कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से परीक्षा ली जाएगी, जिसमें सफल अभ्यर्थियों को तकनीशियन प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। यह प्रमाण-पत्र युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य वर्ग-02 श्री नीलेश कुमार नेताम के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्युतकार के प्रशिक्षण अधिकारी श्री चूड़ामणि गुप्ता (ट्रेनर), श्री जगजीवन राम निषाद (फिटर), श्री मस्तराम खुंटे (गणित/ड्राइंग), सुश्री सुप्रिया बंजारे (विद्युतकार), सुश्री मनीसा बंजारे (मैकेनिक डीजल), श्री सुखचंद खुटे और श्री प्रमोद कुमार घोष (कोपा), श्री मोलसाय मौर्य (सहायक ग्रेड-02) सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।