छत्तीसगढ़

प्रभारी सचिव ने मनो विकास केंद्र व नशा मुक्ति केंद्र का किया अवलोकन बच्चों एवं अभिभावकों से की बात, सही दिशा में आगे बढ़ने किया प्रोत्साहित

प्रभारी सचिव ने मनोविकास केंद्र व नशामुक्ति केंद्र का किया अवलोकन
बच्चों एवं अभिभावकों से की बात, सही दिशा में आगे बढ़ने किया प्रोत्साहित

बलौदाबाजार, 30 अप्रैल 2025/sns/- स्कूल शिक्षा सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने मंगलवार को जिला प्रवास के दौरान नवीन क़ृषि उपज मण्डी परिसर स्थित मनोविकास केंद्र एवं रायपुर रोड स्थित नशामुक्ति केंद्र का अवलोकन किया। उन्होंने मनोविकास केंद्र में उपचाररत बच्चों एवं उनके अभिभावकों से बात की और बच्चों का मनोबल बढ़ाया। विभिन्न मानसिक बीमारी से जूझते बच्चों के ईलाज के लिए शुरू किये गये मनोविकास केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं एवं संचालन प्रणाली की सराहना की। प्रभारी सचिव ने इसके पश्चात समाज कल्याण विभाग द्वारा संगी मितान सेवा केंद्र के माध्यम से संचालित नशामुक्ति केंद्र का अवलोकन किया। उन्होंने केंद्र में भर्ती बच्चों के बारे में प्रबंधक से पूछताछ की। बच्चों को नशे से दूर रहने और सही दिशा में आगे बढ़ने प्रोत्साहित किया। उन्होंने जांच एवं उपचार हेतु सप्ताह में दो दिन केंद्र में चिकित्सक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही पंजियों का निरीक्षण कर टीप भी लिखे। बताया गया कि नशामुक्ति केंद्र में वर्तमान में 15 लोग भर्ती हैं जिन्हे भोजन, विश्राम, उपचार सहित देखभाल किया जा रहा है। केंद्र में आने वालों को अधिकतम 2 महीने तक रखा जाता है और नशे की लत से दूर रहने आवश्यक परामर्श व ईलाज मुहैया कराया जाता है।

लटुआ में जल जीवन मिशन का अवलोकन- प्रभारी सचिव ने विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम लटुआ में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण एवं नल जल का अवलोकन किया। उन्होने पीएचई के अधिकारियो से पानी की स्रोत, वाटर ट्रीटमेंट, पंप संचालन, टेप नल आदि के सम्बन्ध में पूछताछ की। उन्होंने गांव के चबूतरे में बैठकर ग्रामीणों एवं समूह की महिलाओं से ग्राम विकास के सम्बन्ध में चर्चा की और उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, एसडीएम अमित गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *