जांजगीर-चांपा, 30 अप्रैल 2025/sns/- कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत जल जीवन मिशन सहित अन्य कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को चल रहे कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग कर प्रगति लाने के निर्देश दिए है। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रगतिरत कार्याें की विस्तृत समीक्षा की तथा धीमी प्रगति वाले कार्यों की जानकारी लेते हुए कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा की जल जीवन मिशन के कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों में आवश्यकतानुसार अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर समस्याओं के निराकरण तत्काल करने हेतु निर्देशित किए। कलेक्टर ने नल-जल योजनाओं की स्वीकृति की स्थिति, जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की अद्यतन प्रगति तथा हर घर जल के लक्ष्य एवं अब तक की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत गांवों में पानी के भूजल स्तर और जल स्रोत की उपलब्धता और सूखापन, बिजली की व्यवस्था, ट्रांसफार्मर की स्थापना एवं उससे जुड़ी समस्या, टंकी स्थापना, टंकी में पानी की पहुंच, पम्प स्थापना, घरों तक पाइपलाइन के बारे में जानकारी ली और समय अवधि तक प्रस्तावित कार्यों को पूरा करने के लिए कहा, साथ ही कार्यों को मानिटरिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पेयजल संकट वाले गांवो जानकारी ली एवं भूजल स्तर बढ़ाने के लिए लांग टर्म वाटर रिचार्ज कार्ययोजना बनाकर कार्य करने कहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, कार्यपालन अभियंता पीएचई श्री पी एस सुमन सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।