छत्तीसगढ़

सुशासन तिहार के आवेदनों का गुणवत्ता पूर्ण हो निराकरण–सीईओ श्री अजय कुमार त्रिपाठी 

कवर्धा, 25 अप्रैल 2025/sns/- सुशासन तिहार के पहले चरण 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक प्राप्त आवेदनों का निराकरण गुणवत्ता के साथ करते हुए आवेदनों पर की गई कार्यवाही की सूचना संबंधित को दिए जाने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत श्री अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा सभी जनपद पंचायत को दिए गए। सीईओ जिला पंचायत श्री त्रिपाठी ने ऑनलाइन वर्चुअल बैठक के माध्यम से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की। बैठक में सभी सीईओ जनपद पंचायत अपने-अपने जनपद पंचायतो से ऑनलाइन जुड़े रहे। जनपद पंचायत बोड़ला अंतर्गत 23387 जनपद पंचायत कवर्धा अंतर्गत 18548 जनपद पंचायत पड़रिया अंतर्गत 16297 एवं जनपद पंचायत स लोहारा अंतर्गत 12318 सहित कुल 70550 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन आवेदनों में निर्माण कार्य से संबंधित मांग एवं शिकायत आवेदन सम्मिलित है। सभी आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करते हुए शिकायत आवेदनों पर नियमानुसार जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश वर्चुअल बैठक में दिए गए।

सीईओ जिला पंचायत श्री त्रिपाठी ने सभी जनपद पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि 5 मई से आयोजित होने वाले प्रस्तावित समाधान शिविरों के पूर्व सभी आवेदनों का निराकरण ऑनलाइन एंट्री में दर्ज किया जाए। समाधान शिविर में आने वाले ग्रामीणों को उनके द्वारा किए गए आवेदनों की विस्तृत जानकारी दिये जाय। प्रस्तावित समाधान शिविर के लिए निर्धारित स्थान समय एवं दिन का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए, जिससे कि अधिक से अधिक ग्रामीण शिविर में उपस्थित होकर इसका लाभ उठा सके। बैठक के दौरान जिला पंचायत अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की भी समीक्षा की गई। इस दौरान पाया गया है कि जिला स्तर पर प्राप्त 8155 आवेदनों का निराकरण किया जाना है जो विभिन्न कार्यों की मांग से संबंधित आवेदन है। सभी शाखा प्रमुखों को आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान जिला पंचायत कबीरधाम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजय कुमार त्रिपाठी के साथ उपसंचालक पंचायत श्री राज तिवारी सहायक प्रचार प्रसार अधिकारी श्री विनीत दास, जिला समन्वयक श्री जितेंद्र सिंह ठाकुर एवं सभी जनपद पंचायत से संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *