भीषण गर्मी के मद्देनजर स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित
मुंगेली, 24 अप्रैल 2025/sns/- शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने भीषण गर्मी और लू के मद्देनजर जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त और गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों में 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया है। गौरतलब है कि सभी स्कूलों में 01 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहता है, लेकिन इस बार भीषण गर्मी और लू के कारण 06 दिन पहले अवकाश घोषित किया गया है। प्रशासन ने यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। साथ ही, अभिभावकों से बच्चों को धूप और लू से बचाने के लिए आवश्यक सावधानियाँ बरतने की अपील की गई है।