बलौदाबाजार, 23 अप्रैल 2025/ sns/- जिले में सुशासन तिहार के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु प्राप्त आवेदनों का तत्काल निराकरण कर हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किये जा रहे हैं। अब तक त्वरित रूप से 17 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। आयुष्मान कार्ड प्राप्त करने वालों में ग्राम हिरमी निवासी जूही वैष्णवी ,रानीजरौद के संतोष कुमार, रोहांसी के परदेशी साहू ,भरतपुर की जाम बाई ने सहित 17 हितग्राही शामिल है। उक्त कार्ड से अब 5 लाख तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के इस सुशासन तिहार की सराहना करते हुए कहा कि, त्वरित रूप से उनकी मांगों का निराकरण किया गया। कलेक्टर दीपक सोनी ने लोगों से अपील की है कि जो लोग कार्ड बनवाने से छूटे हुए हैं वो भी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कार्ड बनवा लें ताकि भविष्य में आवश्यकता होने पर पंजीकृत अस्पताल में इसके माध्यम से उपचार कराया जा सके ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु व्यवस्था बनाई गई है। आयुष्मान कार्ड के संबंध में यदि किसी हितग्राही का राशन कार्ड नहीं है तो सबसे पहले खाद्य विभाग से समन्वय स्थापित कर राशन कार्ड बनवाया जाता है,ऐसे ही आधार अपडेट न होने पर चॉइस सेंटर से इसे अपडेट भी कराया जाता है जिससे आयुष्मान कार्ड बनाने में विलम्ब न हो ।
