छत्तीसगढ़

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ग्राम बिरकोना में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में हुए शामिल, प्रदेश की खुशहाली के लिए की प्रार्थना

कवर्धा, 21 अप्रैल 2025/sns/- प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा रविवार को अपने प्रवास के दौरान कबीरधाम जिले के ग्राम बिरकोना पहुँचे, जहाँ उन्होंने श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कार्यक्रम में भाग लिया। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने विधि-विधान से व्यासपीठ की पूजा-अर्चना की। उन्होंने श्रद्धापूर्वक कथा स्थल पर पूजा कर प्रदेश की समृद्धि, शांति एवं कबीरधाम जिले के सर्वांगीण विकास की मंगलकामना की। उन्होंने व्यासपीठ की पूजा किया और आम श्रद्धालुओं की तरह भूमि पर बैठकर कथा का श्रवण किया। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि भागवत महापुराण केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि यह जीवन जीने की कला, धर्म, कर्म और भक्ति का अद्वितीय संगम है। कथा स्थल पर उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं से भेंट कर संवाद किया और उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना। उपमुख्यमंत्री ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आध्यात्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और जनमानस में सांस्कृतिक जागरूकता भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से समाज में एकता, प्रेम और सद्भाव को बल मिलता है, जो समावेशी विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा के आगमन से ग्राम बिरकोना में उत्सव जैसा माहौल रहा। ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों से उनका स्वागत किया। कई श्रद्धालु भावविभोर होकर उपमुख्यमंत्री की धार्मिक भावना और जनसंपर्क के प्रति समर्पण की सराहना करते नजर आए। धार्मिक वातावरण से ओतप्रोत इस आयोजन में क्षेत्र के बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य डॉ. बीरेन्द्र साहू, श्री मनिराम साहू, श्री जयराम साहू, श्री अमित वर्मा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, पंचायत प्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *