छत्तीसगढ़

जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद की बैठक संपन्न गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें- श्री कश्यप

सुकमा, 14 अप्रैल 2025/sns/- बस्तर लोकसभा सांसद श्री महेश कश्यप के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंगम्मा सोयम और अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
बैठक में जिला खनिज संस्थान न्यास के नोडल अधिकारी एवं सहायक आयुक्त श्री शरतचंद्र शुक्ला ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय, वार्षिक प्रतिवेदन और स्वीकृत कार्यों का अनुमोदन प्रस्तुत किया। उन्होंने 2016-17 से 2024-25 तक जिले को प्राप्त राशि और खर्च का विवरण प्रस्तुत किया। सांसद श्री महेश कश्यप ने विभिन्न विषयों पर अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना, पेयजल, बिजली, आंगनवाड़ी केन्द्रों आदि के सम्बंध में भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इसके अलावा बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई, जिनमें भौतिक अधोसंरचना, विधुतीकरण, आंगनबाड़ी केंद्रों, सड़कों का निर्माण, पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के उपाय शामिल थे। कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने बताया कि सुकमा जिले में नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत गांवों को विकसित करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। गाँव को विकसित करने के लिए जल प्रबंधन, हरित कृषि, सौर ऊर्जा, वन संरक्षण, और वृक्षारोपण जैसे कार्यों, पर्यटक स्थलों के विकास के लिए कार्य योजना, पोषण-संवेदनशील हस्तक्षेप और स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि के उपायों पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि क्षेत्र के विकास के लिए अपने सुझाव दे सकते हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 के कार्य योजना में राशि प्रावधान किया है।
   बैठक में शासी परिषद के सदस्यों ने जिले के विकास के लिए विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी दी। बैठक में कलेक्टर एवं जिला खनिज न्यास संस्थान के पदेन अध्यक्ष श्री ध्रुव ने बस्तर सांसद और जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया। इस बैठक में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *