छत्तीसगढ़

सुशासन तिहार- 2025 अब तक 98 हजार से अधिक मिले आवेदन

बलौदाबाजार,11 अप्रैल 2025/sns/- सुशासन तिहार 2025 के प्रथम चरण अंतर्गत 8 अप्रैल से शुरू हुए आवेदन प्राप्त करने के दौरान 10 अप्रैल तक जिले में 98896 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 से 10 अप्रैल तक कुल प्राप्त 98896 आवेदनो में से 87093 ग्रामीण एवं 11803 शहरी क्षेत्र के आवेदन हैं जिसमें मांग आधारित 96302 एवं शिकायत से सम्बंधित 2594 आवेदन शामिल हैं।

ज्ञातव्य है कि 8 अप्रैल से राज्य व्यापी सुशासन तिहार का आयोजन गांव एवं शहरो में किया जा रहा है। प्रथम चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक समाधान पेटी जे माध्यम से ऑफ लाईन एवं ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किये गए। 12 अप्रैल से प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *