छत्तीसगढ़

आगामी वार्षिक उत्सव में होगा बच्चों के समग्र विकास का प्रदर्शन : डीईओ एलपी पटेल

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 11 अप्रैल 2025/sns/- सभी स्कूली बच्चों के  परीक्षा लगभग समाप्ति की ओर है। ग्रीष्म कालीन अवकाश आने वाला है। आगामी दिनों की रूपरेखा तैयार करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के स्कूल शिक्षा के प्राचार्य सहित बीआरसी, व्यायाम शिक्षक आदि की बैठक ली। बैठक में बच्चों को ग्रीष्मकाल के दौरान रुचिकर होमवर्क देने, इच्छुक को उनके अनुसार योग और अन्य खेल गतिविधियां आयोजन करने, टॉपर बच्चों के कॉपी को मॉडल कॉपी बनाने और आगामी वार्षिक उत्सव में सिर्फ डांस का नहीं, बल्कि हर विधा में पारंगत बच्चों का खेल, भाषण, रंगोली, गायन, निबंध लेखन, रचनात्मक गद्य और पद्य लेखन आदि गतिविधियों को शामिल कर, वार्षिक उत्सव के वास्तविक अर्थ को पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि वार्षिक उत्सव सिर्फ नाच गाने का कार्यक्रम नहीं है, वरन यह बच्चों के शारीरिक, मानसिक, और बौद्धिक विकास को एक वर्ष में अर्जित किए ज्ञान का प्रदर्शन का अवसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *