बीजापुर , 03 अप्रैल 2025/sms/ – जिला यूनियन बीजापुर के प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों में रिक्त प्रबंधक के पद पर नियुक्ति करने हेतु प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति क्षेत्र के स्थायी निवासरत ऐेसे परिवार के सदस्य से आवेदन आमंत्रित किया गया है जो कि नियुक्ति के पूर्व के पांच वर्ष में से कम से कम तीन वर्षो में प्रत्येक वर्ष न्यूनतम 500 गड्डी तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य किया हो। वहीं आवेदन पत्र कार्यालय प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी यूनियन बीजापुर से कार्यालयीन दिवस में प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2025 तक केवल रजिस्टर्ड डाक द्वारा ही मान्य किया जावेगा। उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय वनमंडल अधिकारी तथा प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी यूनियन बीजापुर मे संपर्क कर सकते हैं।