जिला सीईओ श्रीमती नम्रता जैन ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को दिलाई शपथ
अध्यक्ष श्रीमती मंगम्मा सहित 7 महिलाओं ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथसुकमा मार्च 2025/sns/ जिला पंचायत सुकमा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के प्रथम सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला सीईओ श्रीमती नम्रता जैन ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष मंगम्मा सोयम, उपाध्यक्ष श्री महेश कुमार कुंजाम सहित सभी सदस्यों को पंचायती राज अधिनियम के तहत कार्य करने की शपथ दिलाई। श्रीमती जैन ने सभी 11 नवनिर्वाचित सदस्यों को अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दीं और क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए सहयोग की अपील की।
महिलाओं की भागीदारी को लेकर जताई खुशी
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंगम्मा सोयम ने अपने संबोधन में खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस बार पुरुषों की तुलना में महिला सदस्यों की संख्या अधिक है। सभी सदस्य मिलकर जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।
जनता के विष्वास पर खरा उतरने का लिया संकल्प
जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री महेशकुमार कुंजाम ने कहा कि जनता ने पूर्ण विश्वास के साथ जनप्रतिनिधियों को चुना है, इसलिए पूरी निष्ठा से क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किया जाएगा। सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से विकास कार्यों को और गति मिलेगी।
इस अवसर पर नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अंजली मरकाम, श्रीमती सामबती यादव, श्री हुंगाराम मरकाम, श्रीमती संजना नेगी, श्रीमती गीता कवासी, श्रीमती माड़े बारसे, श्री कोरसा सन्नू, श्रीमती लीना ओयाम, श्री सोयम भीमा, उप संचालक पंचायत श्रीमती संध्या रानी कुर्रे सहित कई अधिकारी और कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
291/2025
जिला जनसंपर्क कार्यालय सुकमा (छ.ग.)
समाचार
जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक संपन्नसुकमा 24 मार्च 2025/ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंगम्मा सोयम की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक सोमवार को आयोजित की गई।
जिला पंचायत की प्रथम बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों ने अपना परिचय दिया। इसके साथ ही अपने विभाग से संबंधित विकास कार्यों की जानकारी प्रदान की। पंचायत प्रतिनिधियों ने अधिकारियों से अपेक्षित जानकारी प्राप्त की।
बैठक में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष महेशकुमार कुंजाम, जिला सीईओ श्रीमती नम्रता जैन तथा अन्य सभी जिला पंचायत सदस्य और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।