केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और उपमुख्यमंत्री अरुण साव होंगे मुख्य अतिथि
मुंगेली मार्च 2025/sns/ मुंगेली जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों का प्रथम सम्मिलन 25 मार्च को दोपहर 03 बजे जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में आयोजित किया जाएगा। सम्मिलन में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू और छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव शामिल होंगे। वहीं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मुंगेली विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले एवं बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद श्री लखनलाल साहू, पूर्व विधायक श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर, श्री विक्रम मोहले, श्री चोवा दास खांडेकर सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय ने बताया कि यह प्रथम सम्मेलन जिला पंचायत की नई कार्यकारिणी के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, जहां पंचायत के विकास कार्यों और योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही जिले में ग्रामीण विकास, आधारभूत संरचना, जल संसाधन और सामाजिक कल्याण से जुड़े विषयों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। सम्मिलन को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं।