युवाओं को रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर
24 मार्च को आईटीआई सुकमा और आईटीआई कोंटा में लगेगा शिविरसुकमा, मार्च 2055/sns/ कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन और मार्गदर्शन में युवाओं के कौशल विकास को बढावा देने व रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु केन्द्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री इन्टर्नशिप योजना (च्डप्ै) के अंतर्गत शासकीय औ.प्र. संस्था सुकमा एवं औ.प्र.संस्था कोण्टा में 24 मार्च प्रातः 11 बजे से निःशुल्क पंजीयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में भाग लेने के लिए 21 से 24 वर्ष के आयु सीमा वाले युवा जिनकी योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएट पास हों तथा जिनकी वार्षिक आय 08 लाख रुपये से कम हो वे अपने नजदीकी आईटीआई सुकमा या कोंटा में उपस्थित होकर पंजीयन करा सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु आईटीआई संस्था के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक कौशल उन्नयन कार्यक्रम है, जिसके तहत युवाओं को उद्योगों, व्यवसायों और संगठनों में वास्तविक कार्य अनुभव प्रदान किया जाएगा। यह इंटर्नशिप एक वर्ष तक चलेगी, जिसमें प्रतिभागियों को न केवल कौशल प्रशिक्षण मिलेगा, बल्कि हर महीने 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।

