छत्तीसगढ़

पीएम आवास योजनांतर्गत छूटे हुए पात्र परिवारों का सर्वेक्षण शुरू

बलौदाबाजार, मार्च 2025/sns/ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की महत्वपूर्ण  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण हेतु पात्र परंतु योजना में लाभ से वंचित परिवारों को लाभ पहुॅचाने हेतु आवास प्लस 2.0 के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायतों में सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर  दीपक सोनी ने सभी छूटे हुए पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ लेने के लिये ग्राम पंचायत से सम्पर्क कर सर्वे में अपना नाम सम्मिलित कराने की अपील की है।

कलेक्टर  दीपक सोनी के निर्देश एवं सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल के मार्गदर्शन मे प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत जिले में सभी जनपद पंचायतों के ग्राम पंचायतों में सर्वेक्षण के लिए सचिव, रोजगार सहायक एवं आवास मित्र को प्रगणक बनाया गया है। प्रगणक द्वारा आवास प्लस 2.0 एप के माध्यम से सर्वे किया जा रहा है। साथ ही कोई भी व्यक्ति स्वयं एप के माध्यम से सर्वे कर सकता है। सर्वे हेतु आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड परिवार का विवरण अनिवार्य है। सर्वे में कुछ भी तकनीकी समस्या आने पर संबंधित जनपद पंचायत के आवास शाखा से संपर्क किया जा सकता है।स्वयं सर्वे करने हेतु आवास प्लस 2024 एप एवं आधार फेस आरडी एप डाउनलोड कर सर्वे कर सकते है। एप डाउनलोड करने हेतु लिंक pmayg.nic.in/infoapp.html है। एप डाउनलोड करने के पश्चात् स्वयं के आधार नंबर से लॉगिन कर सर्वे किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *