कवर्धा मार्च 2025/sns/ कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश पर आगामी खरीफ वर्ष 2025 में रासायनिक उर्वरकों के पर्याप्त भंडारण, वितरण एवं गुणवत्तायुक्त उर्वरकों की उचित मूल्य पर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर निरीक्षण दल गठित किया गया है। इस दल का मुख्य उद्देश्य खाद्य भंडारण, वितरण और अन्य अनियमितताओं पर कड़ी निगरानी रखना है। इस दल में श्री अखिलेश दत्त दुबे, सहायक संचालक कृषि (मो.नं.-8871003543) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, साथ ही अन्य सहायक अधिकारी भी जिला के विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण कार्य करेंगे। दल में जिला निरीक्षक श्री सारांश शर्मा (मो.नं.-9424298903), वि.खं. कवर्धा श्री एन. के. एस. नरविरया (मो.नं. -9893419847), श्री एस. के. अहिरवार (मो.नं.-9981847347), वि.खं. बोडला श्री व्ही. के. यादव (मो.नं. -4319154833), श्री पंकज दिल्लीवार (मो.नं.-9926245304), वि.खं. स.लोहारा-श्री आर.सी. भवेल (मो.नं-9407319412), वि.खं. पंडरिया श्री नरेंद्र चंद्राकर (मो.नं.-8827086040) को नियुक्त किया गया है। कृषि विभाग ने सख्त निर्देश जारी किया है कि यदि खाद भंडारण, वितरण में अधिक दर पर विक्रय या अन्य कोई अनियमितता सामने आती है, तो तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कृषि विभाग के उपसंचालक श्री अमित मोहंती ने जिले के किसानों से अनुरोध किया जाता है कि वे गन्ना और आगामी खरीफ फसलों के लिए रासायनिक उर्वरकों का अधिक से अधिक अग्रिम उठाव सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से करें। यदि किसी सहकारी या निजी उर्वरक विक्रय केंद्रों पर उर्वरक क्रय से संबंधित कोई समस्या या अनियमितता उत्पन्न होती है, तो वे गठित दल से दूरभाष या लिखित शिकायत कर सकते हैं। इसके माध्यम से दल उचित कार्रवाई करते हुए उर्वरकों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करेगा और अनियमितताओं पर रोक लगाएगा।