दुर्ग मार्च 2025/sns/ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के सी.एस.एस.एम.आई.डी.एच. योजना अंतर्गत विगत दिवस कृषि विज्ञान केन्द्र, पाहंदा (अ) दुर्ग में कृषक प्रशिक्षण आयोजित की गई। इस अवसर पर परियोजना के प्रभारी एवं विभागाध्यक्ष (पादप प्रजनन विभाग) डॉ. पी.के. जोशी, प्राध्यापक, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर ने औषधीय, सुगंधिक एवं मसाला फसलों के बाजार तक पहुंचने के लिये कैसे प्रसंस्करण कराया जाय, व्यवसायिक यूनिट स्थापित करने के लिये प्रोजेक्ट तैयार कैसे किया जाय, फण्ड की व्यवस्था, सूनिश्चित विक्रय जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। उद्यानिकी विभाग छ.ग. शासन के उप संचालक श्री सुरेश ठाकुर ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं जो औषधीय, सुगंधीय एवं मसाला फसलों के लिये विभिन्न सहायता अनुदान प्रदान करती है से किसानों को अवगत कराया।
कृषि विज्ञान केन्द्र, पाहंदा (अ) दुर्ग के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डॉ. विजय जैन ने हल्दी उत्पादन में उपज कैसे बढ़ायी जाय, बाजार मांग, कच्ची हल्दी, सूखी हल्दी की साथ ही हल्दी की प्रोसेसिंग कर पावडर बनाने की विस्तृत जानकारी प्रदान की। डॉ. कमल नारायण वर्मा ने दुर्ग जिले में धनिया उत्पादन में प्रति एकड़ 6-7 क्ंिवटल धनिया उत्पादन की तकनीक पर किसानों को अवगत कराते हुए बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र प्रतिवर्ष 15-17 क्ंिवटल धनिया बीज उत्पादन कर दुर्ग सहित अन्य जिलों को भी बीज उपलब्ध कराता है। फसलों के कीट एवं रोगों की रोकथाम पर डॉ. ईश्वरी कुमार साहू, फसलों के अधिक उत्पादन के लिये मृदा प्रबंधन पर डॉ. ललिता रामटेके व प्रक्षेत्र में धनिया, अजवायन एवं हल्दी के उगत बीज उत्पादन कार्यक्रम का जीवंत फसल उत्पादन प्रदर्शन किसानों को डॉ. आरती टिकरिहा एवं श्रीमती सृष्टि तिवारी ने करवाया। दुर्ग जिले के 100 से अधिक प्रगतिशील कृषकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया
ःः000ःः
मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक 21 मार्च को
दुर्ग, 19 मार्च 2025/ कलेक्ट्रेट दुर्ग के सभाकक्ष में 21 मार्च 2025 को अपरान्ह 04 बजे मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। जिसमें डोर-टू-डोर सर्वेक्षण करते समय बीएलओ द्वारा मतदाता के नामांकन के संबंध में आवश्यक जानकारी सुनिश्चित करने के संबंध में, मतदाता सूचियों की गुणवत्ता और शुद्धता में सुधार के लिए बीएलओ के रूप में पर्याप्त उच्च-स्तरीय अधिकारियों की नियुक्ति, मतदाताओं के साथ विनम्र व्यवहार करने संबंधी प्रशिक्षण, बूथ/निर्वाचन स्थल पर मतदाता संबंधी मूलभूत जानकारी, ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान को आसान बनाने के लिए उचित ए.एम.एफ. वाले मतदान केन्द्र एवं शहरी क्षेत्रों में मतदान को बढ़ाने के लिए ऊंची इमारतों के साथ-साथ कालोनियों में भी मतदान केन्द्रों की व्यवस्था, मतदाताओं की उचित पहचान सुनिश्चित करने तथा आवश्यक संचार सुनिश्चित करने, आधार और मोबाइल नंबरों को जोड़ने के प्रयास इत्यादि विषय शामिल है। राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को उक्त बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।
ःः000ःः
पालना केन्द्र की कार्यकर्ता और सहायिकाओं की नियुक्ति हेतु दावा आपत्ति 28 मार्च तक आमंत्रित
– पात्र उम्मीदवारों की सूची जारी
दुर्ग, 19 मार्च 2025/ एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग शहरी के तहत 03 पालना केन्द्र की कार्यकर्ता और सहायिका नियुक्ति के संबंध में पात्र उम्मीदवारों की अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। यह सूची परियोजना कार्यालय एवं नगर निगम दुर्ग के सूचना पटल पर भी चस्पा की गई है। सूची अनुसार आवेदिकाओं के संबंध में दावा आपत्ति 28 मार्च 2025 तक आमंत्रित की गई है। दावा आपत्ति करने वाले व्यक्ति सक्षम दस्तावेजों के साथ परियोजना कार्यालय दुर्ग शहरी मंे कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। 28 मार्च के बाद प्राप्त दावा आपत्तियों का विचार नहीं किया जाएगा।
ःः000ःः
प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 24 मार्च को
दुर्ग 19 फरवरी 2025/ कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र परिसर दुर्ग में 24 मार्च 2025 को प्रातः 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। प्लेसमेंट कैम्प में निजी नियोजक स्क्वायर बिजनेस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा कस्टमर सपोर्ट एग्जीक्यूटिव (वौइस् एग्जीक्यूटिव) 150 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आयु सीमा 18 से 30 एवं शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन को प्राथमिकता दी जाएगी।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक श्री आर.के.कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र सभी दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ कार्यालयीन समय पर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग में उपस्थित हो सकते हैं।
ःः000ःः
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु 26 मार्च तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
दुर्ग 19 फरवरी 2025/ शिक्षा सत्र 2024-25 हेतु जिले में संचालित मान्यता प्राप्त समस्त शासकीय/अशासकीय विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलीटेक्निक, आई.टी.आई. में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु 26 मार्च 2025 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गए है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) हेतु पात्र विद्यार्थी postmatric&scholarship.cg.nic.in वेबसाइट पर ऑनलाईन पंजीयन कर सकते हैं।