छत्तीसगढ़

जेनेरिक दवाओं के प्रति जागरूकता और विश्वास पैदा करने लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

-07 मार्च, जन औषधि दिवस पर विभिन्न जगह लगाए गए शिविर, सैंकड़ो लोगों ने लिया लाभ

दुर्ग मार्च 2025/sns/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री मनोज दानी के मार्गदर्शन में आज 7 वें जन-औषधि दिवस के अवसर पर जगह जगह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। देशवासियों में जेनेरिक दवाओं के प्रति जागरूकता और विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 7 मार्च को देश भर में जन औषधि दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में नेहरू नगर भिलाई के भेलवा तालाब गार्डन में भी सुबह 7 बजे से 9 बजे तक स्वास्थ्य शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। देश में 15000 से अधिक जन-औषधि केन्द्र, 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती दवाएॅं, 2000 से अधिक जैनरिक दवाएं, कैंसर की सस्ती दवाएं एवं उच्च गुणवत्ता की डब्लूएचओ और एनएबीएल प्रमाणित दवाएॅं उपलब्ध हैं। 2027 तक देश में 25 हजार जन-औषधि केन्द्र स्थपित करने का लक्ष्य है। शिविर के दौरान नगर निगम भिलाई के आयुक्त राजीव कुमार पांडे एवं औषधि निरीक्षक ईश्वरी नारायण सिंह की उपस्थिति में बीपी, शुगर और थायराइड की निःशुल्क जांच करते हुए जनऔषधि की गुणवत्ता और कम कीमतों की जानकारी दी गई। क्षेत्र के सैकड़ों वरिष्ठजनों ने इसका लाभ उठाया। स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में भिलाई क्षेत्र के जनऔषधि संचालक डोमेंद्र कुर्रे, सुबीर खंडेलवाल, बिप्लब हलधर, टिकेश्वर साहू,  जीतुराम साहू, आदित्य गायकवाड़, प्रीतम साहू, अभिषेक कुर्रे ने सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *