कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के लगभग 40 हजार किसानों एवं उपभोक्ताओं को होगा इसका फायदा
कवर्धा मार्च 2025/sns/ मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अन्तर्गत कबीरधाम जिलंे में विद्युत विकास कार्यो के लिए 09 करोड़ 57 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिससे ग्रामीण अंचलों में विद्यमान विद्युत उपकेन्द्रों की क्षमता आवर्धन तथा अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मरों के स्थापना के कार्यो को अतिशीघ्र पूर्ण कर सतत् विद्युत प्रदाय व्यवस्था को सुदृढ़ किया जायेगा। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी प्रबंधन द्वारा विद्युत विकास के लिए स्वीकृति इन कार्यो से लगभग 40 हजार किसानों एवं उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री शिरीष सेलट ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशन एवं पॉवर कंपनी के अध्यक्ष श्री सुबोध सिंह के मार्गदर्शन में राजनांदगांव क्षेत्र के अन्तर्गत मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत कबीरधाम जिले के दामापुर, कोलेगांव, कापादाह, मिनमिनया, कोदवागोदान, रामपुर, विरेन्द्रनगर, बिरनपुर एवं सबराटोला में विद्यमान उपकेन्द्रों के पॉवर ट्रांसफामरों की क्षमता 3.15 एम.व्ही.ए. से 5 एम.व्ही.ए. में वृद्धि, तथा 3.15 एम.व्ही.ए. के अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मरों की स्थापना के कार्यो के लिए 09 करोड़ 57 लाख रूपये की स्वीकृति मिली है। विद्युत विकास के लिए स्वीकृति इन कार्यो के पूर्ण हो जाने से लगभग 40 हजार किसानों एवं उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति प्रदान की जा सकेगी।
