रायपुर।प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को भारत राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाता है, जो प्रख्यात भौतिक विज्ञानी सी.वी. रमन और उनकी क्रांतिकारी खोज, रमन प्रभाव की स्मृति में मनाया जाता है। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 का विषय है “विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना।” यह विषय भारत के भविष्य का नेतृत्व करने में युवा नवप्रवर्तकों की क्षमता पर प्रकाश डालता है, जो देश के आत्मनिर्भर और विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण से मेल खाता है। श्री बालाजी विद्या मंदिर, देवेन्द्र नगर, ने भी जिज्ञासा, अंतर्दृष्टि, प्रयोग और प्रदर्शन के माध्यम से सीखने के लिए राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया, जिसमें मिडिल स्कूल और हाई स्कूल के छात्रों ने चंद्रयान 2 के प्रक्षेपण, जल निस्पंदन, ज्वालामुखी विस्फोट, बायोगैस संयंत्र, मानव पाचन तंत्र, श्वसन तंत्र, उत्सर्जन प्रणाली जैसे अपने स्थिर मॉडल और कार्यशील मॉडल प्रदर्शित किए, जो इस आयोजन के कुछ प्रमुख आकर्षण थे। विभिन्न वैज्ञानिक क्षेत्रों में संवर्धन के लिए युवा दिमागों को प्रेरित करने के लिए एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी। छात्रों को चॉकलेट देकर पुरस्कृत और प्रोत्साहित किया गया। श्री जी. स्वामी, आंध्र एसोसिएशन रायपुर के अध्यक्ष, डी. अनंत राव कार्यकारी सदस्य, शाला की प्राचार्या डॉ. फ्रेनी जय प्रकाश, उपप्राचार्या श्रीमती मौसमी भट्टाचार्या, शिक्षक एवं छात्रगण उपस्थित थे।
