छत्तीसगढ़

नगरीय निकाय निर्वाचन 2025

नगरीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों में आचार संहिता प्रभाव शिथिल

    दुर्ग 17 फरवरी 2025
/छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 की प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा नगर पालिक निगम दुर्ग/भिलाई/रिसाली/भिलाई चरोदा, नगर पालिका परिषद कुम्हारी/अमलेश्वर/अहिवारा तथा नगर पंचायत धमधा/पाटन/उतई निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभाव शून्य घोषित की गयी है।

::000::

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025

जिले में प्रथम चरण में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न

– मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया मतदान में

दुर्ग 17 फरवरी 2025/
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के अंतर्गत दुर्ग जिले में प्रथम चरण में जनपद पंचायत दुर्ग अंतर्गत 73 ग्राम पंचायत के 257 मतदान केन्द्रों में 17 फरवरी 2025 को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। महिला, पुरूष, जवान, वृद्ध और नये मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान में भाग लिया। मतदान केन्द्रों में मतदाताओं ने लाईन में लगकर अपनी बारी का इन्तजार के साथ उत्साहपूर्वक मतदान किये। प्रथम चरण में पंच, सरपंच के अलावा चार जिला पंचायत सदस्य और 24 जनपद पंचायत सदस्य हेतु मतदान संपन्न हुआ। जिला प्रशासन द्वारा मतदान केन्द्रों में छाया, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये थे। मतदान केन्द्रों में दिव्यांग मतदाताओं के सहयोग के लिए रेडक्रॉस के वालिंटियर भी तैनात थे। मतदान समाप्ति के निर्धारित समय के उपरान्त भी अनेक मतदान केन्द्र में बड़ी संख्या में मतदाता उपस्थित होने से मतदान की प्रक्रिया जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *