स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए मतदान अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
सुकमा फरवरी 2025/sns/आगामी नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में सुकमा जिले में मतदान अधिकारियों, पीठासीन और सेक्टर अधिकारियों के लिए दो दिवसीय पद्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति केंद्र परिसर सुकमा और दोरनापाल में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में अधिकारियों से स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने सभी जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में अनुत्तीर्ण मतदान अधिकारीयों में श्रीमती सुनीता साहू, श्रीमती सत्यवती नेताम, श्रीमती शेख जैबुन शामिल है।


