छत्तीसगढ़

संवेदनशील ग्रामों में चलाया जा रहा मतदान जागरूकता अभियान

नागलगुण्डा, एर्राबोर सहित कई गांवों में निकाली गई जागरूकता रैली, दीवार लेखन और शपथ ग्रहण के जरिए ग्रामीणों को किया जागरूकसुकमा फरवरी 2025/sns/नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन के मार्गदर्शन में शहरी एवं संवेदनशील ग्रामों में नियमित रूप से मतदान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में उरमापाल, गुडरा, सामसट्टी, टांगररास, केरातोंग, पुजारीपाल, नागलगुण्डा, एर्राबोर, आरगट्टा, दरभागुडा, मानकापाल, कवासीरास, किकिरपाल सहित कई गांवों में ग्रामीणों को मतदान के महत्व को समझाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में जागरूकता रैली, दीवारों पर नारा लेखन, बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने की शपथ और परिचर्चा जैसे कार्यक्रम किया गया।
जागरूकता रैली में ग्रामीणों की भागीदारी
गांवों में जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों, युवाओं और महिलाओं ने भाग लिया। रैली में पहले मतदान, फिर जलपान, लोकतंत्र की पहचान, मतदान है महान जैसे नारे लगाए गए। इस दौरान ग्रामीणों को यह संदेश दिया गया कि मतदान न केवल उनका अधिकार है, बल्कि यह उनके क्षेत्र के विकास के लिए भी आवश्यक है।
दीवार लेखन से किया प्रेरित
मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए गांव की प्रमुख जगहों, भवनों की दीवारों पर नारे लिखे गए। इन नारों में बिना किसी लोभ के करें मतदान आपका वोट, आपका भविष्य जैसे संदेशों को लिखा गया, ताकि ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सके। गांवों में विशेष रूप से एक शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने निष्पक्ष और बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने की शपथ ली। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने यह संकल्प लिया कि वे जाति, धर्म, धन या किसी अन्य प्रभाव में आए बिना स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
ग्रामीणों ने दिखाया उत्साह
इस जागरूकता अभियान से गांवों के लोगों में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और चुनाव के दिन अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचेंगे। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *