chhattishgar

सीईओ जिला पंचायत ने शासकीय कार्यों के प्रगति की समीक्षा की

राजनांदगांव, 18 जनवरी 2025/sns/- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत सभाकक्ष मेें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सभी महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्यों में प्रगति लाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। सीईओ जिला पंचायत ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास प्लस के शेष परिवारों का शत-प्रतिशत पंजीयन एवं जियो टैग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनांतर्गत कोई भी पात्र हितग्राही पंजीयन के लिए छूटना नहीं चाहिए। वर्ष 2024-25 में स्वीकृत सभी आवासों को शीघ्र प्रारंभ कराने तथा आवास निर्माण में प्रगति लाने व पूर्ण करने के निर्देश दिए। सीईओ जिला पंचायत ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की सभी तैयारियों की समीक्षा की। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने वीपीआरपी अंतर्गत शत-प्रतिशत सर्वे पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने शासकीय विभागों के अंतर्गत आवश्यकता अनुसार स्वसहायता समूह के उत्पादों को खरीदी करने कहा तथा साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में इस संबंध में आवश्यक जानकारी प्रस्तुत करने कहा। उन्होंने प्रोजेक्ट उन्नति अंतर्गत जनपद पंचायत डोंगरगांव को एक सप्ताह में प्रशिक्षण बैच प्रारंभ करने के निर्देश दिये। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता एवं कचरे के उचित प्रबंधन के लिए ग्रामवासियों से चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही व्यवहार परिवर्तन के लिए जनपद स्तर के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी ग्रामवासियों से सतत सम्पर्क कर जागरूक करें। कचरा संग्रहण केन्द्र में कबाड़ी वालों के साथ्ंा अनुबंध होना चाहिए, ताकि कचरा संग्रहण कर रहे महिला स्वच्छताग्राहियों हेतु आय का साधन बनाया जा सके। प्रत्येक शनिवार को ग्रामों में स्वच्छता त्यौहार का आयोजन के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *