छत्तीसगढ़

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 जनवरी को

सुकमा, 14 जनवरी 2025/sns/- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 जनवरी 2025, शनिवार को सुकमा विकासखंड के 03 एवं छिंदगढ़ विकासखंड के 05 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10ः30 से होना सुनिश्चित है। इस हेतु छात्र-छात्राओं अपना प्रवेश पत्र डब्लू.डब्लू.डब्लू.नौवदय.जीओवी.इन पर जा कर डाउनलोड कर सकते है अथवा प्राचार्य पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कुम्हाररास सुकमा, विकासखंड शिक्षाधिकारी सुकमा और छिंदगढ़ के कार्यालय से भी प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप मोबाइल संख्या 9826200726, 7067426670 पर संपर्क कर सकते हैं। केंद्रों की सूची डीएवी एमपीएस मुख्यमंत्री सुकमा, गौवरमेट र्गलस हायर सैकेन्डरी स्कूल सुकमा, सेजस हिन्दी मिडीयम बॉयस हायर सैकन्डरी स्कूल सुकमा, सेजस गौवरमेट हायर सैकन्डरी स्कूल छिन्दगढ़, गौवरमेट गरलस हायर सैकेन्डरी स्कूल छिन्दगढ़, गौवरमेट बॉयस हायर सैकेन्डरी स्कूल तोगपाल, सेजस र्गलस ईंगलीस मिडीयम हायर सैकन्डरी स्कूल तोगपाल, सेजस ईंगलीस मिडीयम हायर सैकन्डरी स्कूल कुकानार में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *