अम्बिकापुर जनवरी 2025/sns/ आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों का प्रतिषेध एवं उनका पुर्नवास के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय सर्वेक्षण एवं सतर्कता समिति का गठन किया गया है। उपरोक्त समितियों की बैठक 7 जनवरी को दोपहर 12ः00 बजे कलेक्टर सरगुजा की अध्यक्षता में कार्यालय कलेक्टर अम्बिकापुर के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। उन्होंने बैठक में सर्व संबंधितों को निर्धारित तिथि एवं समय पर में उपस्थित होने कहा है। इस दौरान पूर्व में बैठक की कार्यवाही, मैनुअल स्कवेंजर्स का सर्वे प्रतिवेदन, मैनुअल स्कवेंजर्स को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।