छत्तीसगढ़

सुशासन दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को किया गया सम्मानित

– वृद्धाजन महिलाओं को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया

– मुख्यमंत्री की पाती पाकर गदगद हुए, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही

– सुशासन में सहभागी बने ली गई शपथ

       मोहला दिसंबर 2025/sns/ पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म जयंती दिवस के अवसर पर आज जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत जनपद पंचायत मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में सुशासन दिवस पर गरिमा गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद पंचायत मोहला के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गय। इस अवसर पर मोहला में 50 से अधिक वृद्धाजन महिलाओं को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।  उपस्थित अधिकारी कर्मचारी एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों, वृद्धाजन महिलाओं ने सुशासन की शपथ ली। सभी ने एक स्वर में कहा कि वे सभी  देश को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए अपना अहम योगदान देंगे। शपथ लिया गया कि देश के विकास और तरक्की में बिना किसी भ्रष्टाचार के अपना सहयोग देंगे।
        प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पाती का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री की पाती मिलने पर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों में  हर्ष देखने को मिला। मुख्यमंत्री की पाती मिलने पर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही श्रीमती सातोबाई, श्रीमती देवंतीन बाई, श्रीमती अनुसूईया बाई, श्रीमती राम बाई, श्रीमती दशमत बाई, श्रीमती कुमारी बाई, ने हर्ष  व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने उनके आवास के सपनों को साकार किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत होने से उनके जीवन में एक नया उत्साह] खुशी का माहौल निर्मित हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री की पाती मिलने पर कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय हर गरीबों की चिंता करने वाली सरकार है। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही श्रीमती अनुसूईया बाई, श्रीमती रामबाई ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वार के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ खुशहाल प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा की विष्णुदेव साय की संवेदनशीलता के चलते  उनके आवास का  सपना  साकार हो सका है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने से वे खुशी-खुशी अपने पक्के मकान में परिवार सहित निवास करेंगे। इस दौरान जनपद सदस्य श्रीमती नम्रता सिंह, जनप्रतिनिधि श्री कमल तापडिय़ा, श्री लखन कलामें, परियोजना निदेशक श्री हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला श्री हेमेन्द्र भुआर्य, जनपद पंचायत मोहला सीईओ श्रीमती केशवरी देवांगन, कार्यालय अधिकारी-कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *