सुकमा, दिसंबर 2024/sns/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के तत्वाधान में कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने तथा युवाओं की छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से युवा महोत्सव 2024 का आयोजन किया जा रहा है।
जिला खेल अधिकारी श्री विरूपाक्ष पुराणिक ने बताया कि विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 19 दिसंबर को सुकमा, कोंटा और छिंदगढ़ में किया जाएगा और जिलास्तरीय आयोजन 22 दिसंबर को सुकमा में किया जाएगा। महोत्सव में विभिन्न गतिविधियों को शामिल किया गया है जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामूहिक एवं एकल लोकनृत्य, लोकगीत, चित्रलेखन, भाषण प्रतियोगिता, कविता, हस्तशिल्प विकास एवं विज्ञान मेला से संबंधित आयोजन किए जाएँगे। युवा महोत्सव 2024 में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी युवा अपने निवास क्षेत्र के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

