वन मितान जागृति कार्यक्रम के अंतर्गत हितग्राहीमूलक योजनाओं की दी गई जानकारीसुकमा, दिसंबर 2024/sns/ कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन और डीएफओ श्री अशोक कुमार पटेल के मार्गदर्शन में वनमंडल सुकमा के अंतर्गत संयुक्त वन प्रबंधन समितियों में सरकार द्वारा संचालित वन विभाग की जन कल्याणकारी गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। सुकमा वनमण्डल के कुल 219 संयुक्त वन प्रबंधन समितियों में छत्तीसगढ शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाएं जैसी हिंसक वन्यजीवो द्वारा जनहानि, पशुहानि, फसलहानी करने पर क्षतिपूर्ति के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करना, तेंदूपत्ता के खरीदी दर में वृद्धि तथा तेंदूपत्ता संग्रहण की अन्य योजनाएं जैसे छात्रवृत्ति बीमा योजना एवं लघु वनोपज के समर्थन मूल्य आदि के बारे में प्रत्येक समिति में वन चौपाल लगाकर हितग्राहियों को जानकारी प्रदान किया गया। वन चौपाल में समिति सदस्यों एवं उपस्थित अन्य ग्रामीणों से वनों की सुरक्षा एवं वन संवर्धन के लिए शपथ दिलाया गया।
वन विभाग द्वारा सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार
वन चौपाल कार्यक्रम योजना अंतर्गत एक मितान जागृति एक मंडल सफर संगोष्ठी का आयोजन 9 दिसंबर को किया गया जिसमे समिति के सदस्य एवं ग्राम वासियों से किसान वृक्ष मित्र योजना, हिंदू पटाखे योजना बीमा छात्रवृत्ति बोनस के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया। श्री टी जैन हनीफ स्थानीय सुरक्षा रघुवंश वॉइस समराला के द्वारा कोसा पालन के बारे में जानकारी दिया गया। वन चौपाल कार्यक्रम के तहत वन परिक्षेत्र गोलापल्ली के 16, जगरगुंडा के 18, कोंटा के 05 सुकमा में 20 तोंगपाल में 10 वन प्रबंधन समितियों में वन मितान जागृति कार्यक्रम के तहत विभाग में चल रहें विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान किया गया। इसी प्रकार सरकार के जनहितकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार वन चौपाल कार्यक्रम योजना अन्तर्गत वन मितान जागृति वन वनमण्डल स्तर पर संगोष्ठी का आयोजन 10 दिसंबर को किया गया जिसमे वन समिति के सदस्यों एवं ग्रामवासियों को किसान वृक्ष मित्र योजना, तेन्दू पत्ता के योजनाए बीमा, छात्रवृति, बोनस, खरीदी जन हानि फसल हानि, वन सुरक्षा, लघुवनोपज संग्रहण, लाख पालन, कोसा पालन, बीज संग्रहण एवं अन्य योजनाओं के विषय में जानकारी दिया गया। वन चौपाल कार्यक्रम के तहत वन परिक्षेत्र दोरनापाल के 18, जगरगुण्डा के 10, कोन्टा के 04 सुकमा में 20 तोंगपाल में 35, गोलापल्ली में 08 और किस्टाराम के वन प्रबंधन समितियों में कुल 107 वन प्रबंधन समितियों में वन मितान जागृति कार्यक्रम के तहत विभाग में चल रहें विभिन्न हितग्राहि मूलक योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान किया गया।


