छात्राओं के बेहतर उपचार करने एवं वस्तुस्थिति से अवगत कराने कलेक्टर ने सीएमएचओ को दिए निर्देश
बीजापुर दिसंबर 2024/sns/ धनोरा में संचालित माता रूकमणी आश्रम में रविवार को खाना खाने के पश्चात अचानक छात्राओं की तबियत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में छात्राओं की भर्ती कराया गया जिसमें कुछ छात्राओं को आईसीयू में भी रखा गया। दो छात्राओं को तबियत ज्यादा बिगड़ने पर जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया जिसमें एक बच्ची की रास्ते में मृत्यु हो गई। वहीं एक बच्ची का ईलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। वहीं जिला अस्पताल में शेष बच्चों का उपचार किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री संबित मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने जिला अस्पताल पहुंचकर छात्राओं से मुलाकात कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। कलेक्टर श्री मिश्रा ने छात्राओ का बेहतर ईलाज करने एवं वस्तुस्थिति से अवगत कराने सीएमएचओ डॉ0 बीआर पुजारी, सिविल सर्जन डॉ0 रत्ना ठाकुर को निर्देश दिए है। वहीं एसडीएम को सतत निगरानी रखने को कहा।


