बलौदाबाजार दिसम्बर 2024/sns/शासकीय मिनीमता कन्या महाविद्यालय बलौदाबाजार में 2 से 3 दिसम्बर तक विश्व विकलांगता दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम दिव्यांग व्यक्तियों के संघर्षो और उपलब्धियों को सम्मानित करने के साथ-साथ उनके प्रति समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।कार्यक्रम महाविद्यालय के छात्राओं के लिए अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और दिव्यांगता से संबंधित विषयों को समझने का एक अनूठा अवसर रहा।
कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्विज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार-5000, द्वितीय-3000, तृतीय-2000 तथा भाषण में प्रथम पुरस्कार-2000, द्वितीय-1000 व तृतीय पुरस्कार-500 रखा गया था। आनंद हास्पिटल द्वारा दो दिवसीय हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे सभी छात्राओं का मुफ्त में हेल्थ जांच किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ आनंद बहादुर,विशिष्ट अतिथि शासकीय दाऊ कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय क़ी प्राचार्य डॉ. ए.आर.सी. जैम्स,सहा. प्राध्यापक डॉ. कल्पना उपाध्याय,डॉ. सुनीता त्यागी सहित महाविद्यालय केसमस्त अधिकारी,छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।