छत्तीसगढ़

चौरा, छापरी और कटगो सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों का जिला पंचायत सीईओ ने किया गहन निरीक्षण

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों का मूल्यांकन किया गया

महिलाओं को स्वच्छता और कचरा प्रबंधन से जोड़ते हुए व्यवसाय सृजन के दिए गए निर्देश

कवर्धा, दिसंबर 2024 /sns/जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत हो रहे कार्यों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान जनपद पंचायत बोडला के ग्राम चौरा, छपरी, कटगो और सिंघनपुरी में चल रहे घर-घर कचरा कलेक्शन और आवास निर्माण कार्यों का जायजा लिया गया।

निरीक्षण के दौरान महिला स्व-सहायता समूह की सदस्यों से चर्चा कर कचरा संग्रहण और उसकी छंटाई की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली गई। उन्होंने बताया कि प्रत्येक घर से कचरा संग्रह कर उसे सेग्रीगेशन शेड में छांटा जाता है, जिससे आमदनी का एक नया जरिया बन रहा है।

महिला समूह को प्रोत्साहित करते हुए सीईओ श्री त्रिपाठी ने कहा कि यह कार्य न केवल आपके व्यवसाय को स्थायित्व देगा, बल्कि क्षेत्र में स्वच्छता की नई मिसाल भी कायम करेगा। अन्य गांव के लोग भी इससे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगे।”

उन्होंने जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देशित किया कि सभी ग्राम पंचायतों में कचरा संग्रहण कार्य को प्रोत्साहित किया जाए और महिला समूहों को इससे जोड़ते हुए उनके व्यवसाय को सशक्त बनाया जाए। साथ ही भोरमदेव मंदिर क्षेत्र में प्लास्टिक प्रतिबंध लागू करने और इसके लाभों के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने के निर्देश भी दिए।

स्वच्छता और आत्मनिर्भरता की दिशा में यह पहल न केवल ग्रामीण विकास को नई गति देगी, बल्कि महिलाओं को सशक्त बनाते हुए उनकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *