छत्तीसगढ़

बाल विवाह रोकथाम हेतु स्कूल, कॉलेजो में दिलाई गई शपथ- 1098 चाईल्ड हेल्प लाईन पर की जा सकती है शिकायत



दुर्ग, नवम्बर 2024/
sns/ भारत सरकार के निर्देशानुसार बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने हेतु समाज के सभी वर्गों यथा पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, नगरीय निकाय के प्रतिनिधियों, स्कूल और कालेज प्राचार्य, शिक्षक, छात्र-छात्रायें, एएनएम, मितानीन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक के अधिवक्ता, कानूनी सलाहकार, पुलिसकर्मी, आंगनबाडी कार्यकर्ता, ओएससी, डब्ल्यूएचएल, बाल देखरेख संस्थायें, एचईडब्ल्यू, आजिवीका मिशन, स्व सहायता समूह, स्वयं सेवी संगठन एवं धर्म प्रमुखों अभियान में सक्रिय भागीदारी की गई है।
ज्ञातव्य है कि “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान“ का शुभारंभ भारत सरकार, महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री द्वारा 27 नवंबर 2024 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में शुभारंभ किया गया।
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार जिले में बाल विवाह रोकथाम एवं जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विगत दिवस विभिन्न शासकीय व अशासकीय स्कूलों और कालेजों में जाकर बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के तहत शपथ ग्रहण दिलाई गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती प्रीति डांगरे, श्रीमती लोकमणी साहू, सुश्री रत्ना पाध्ये, श्रीमती सीता कनोजे, श्रीमती विभा यादव एवं चाईल्ड हेल्प लाईन से श्री आशीष साहू, श्री चन्द्रप्रकाश पटेल, श्रीमती भारती चौबे, श्री बजरंग बिसेन, श्रीमती सविता साहू श्रीमती ललिता मानिकपुरी शामिल हुए। जिले के विभिन्न स्कूलों और कालेजों में बाल विवाह के खिलाफ जागरूक किया गया। शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने बाल विवाह रोकथाम की शपथ ली। विद्यार्थियों को यह भी समझाया गया कि बाल विवाह न केवल बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि यह शारीरिक, मानसिक और शैक्षणिक विकास में बाधा डालता है। बच्चों को यह भी जानकारी दी गई की बाल विवाह की सूचना व जानकारी प्राप्त होने पर 1098 चाईल्ड हेल्प लाईन दुर्ग में संपर्क कर सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *