छत्तीसगढ़

जल जीवन मिशन से आदेड़ के ग्रामीणों को मिल रहा शुद्ध पेयजल


बीजापुर 28 नवंबर 2024/sns/ जिला मुख्यालय से लगभग 40-45 किलोमीटर दूर आदेड़ स्थित है जो ग्राम पंचायत कान्दलूनार का आश्रित ग्राम है। इस ग्राम में लगभग 36 परिवार निवास करते है और पहले यहाँ के लोग 10 हैण्डपंपों के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति प्राप्त करते थे। अब जल जीवन मिशन योजना के तहत आदेड़ के लोगों को घर पर ही शुद्ध पेयजल मिल रहा है। इस योजना के अंतर्गत 3 सोलर आधारित सिंगल विलेज प्रणाली का निर्माण किया गया है जिससे हर घर को शुद्ध पेयजल प्राप्त हो रहा है।
ग्रामसभा के माध्यम से सरपंच श्रीमती पुष्पा फुलसे और ग्रामवासियों की सहमति से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी और जिला समन्वयक टोपेश्वार साहू द्वारा हर-घर जल प्रमाणीकरण प्रक्रिया की गई। इसके बाद सरपंच श्रीमती पुष्पा फुलसे द्वारा आदेड़ को हर-घर जल घोषित किया गया। इस योजना के संचालन और प्रबंधन के लिए ग्रामीणों को जिम्मेदारियों के बारे में अवगत कराया गया। भविष्य में इस योजना का संधारण और संचालन ग्राम पंचायत द्वारा किया जाएगा। जल जीवन मिशन के तहत आदेड़ ग्राम के निवासियों को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता से उनकी जीवनशैली में सुधार होगा और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में भी कमी आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *