छत्तीसगढ़

मेहनत से जीवन में हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है-उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जिला स्तरीय खेलकूद एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता में हुए शामिल

  कवर्धा 22 नवंबर 2024/sns/ उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज स्वामी करपात्री स्टेडियम कवर्धा में निजी स्कूल एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता में शामिल हुए। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर और मशाल जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में जिले के 70 स्कूलों के लगभग 3 हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके मनोबल को बढ़ाया।

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने अपने संबोधन में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज के बच्चों को शिक्षा के साथ खेल और संस्कृति के विकास का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने अपने स्कूली दिनों को याद करते हुए बताया कि वे शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के छात्र रहे हैं।शिक्षक बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल के भवन से स्कूल बड़ा नहीं होता है बल्कि स्कूल के शिक्षक से बड़ा होता है। उपमुख्यमंत्री ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि जुनून और मेहनत से जीवन में हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जुनून और मेहनत से ही जीवन में असली कामयाबी हासिल की जा सकती है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए अनुशासन और मेहनत सबसे जरूरी हैं। जीवन में कठिनाइयां जरूर आती हैं, लेकिन जो व्यक्ति धैर्य और समर्पण के साथ आगे बढ़ता है, वही सफलता प्राप्त करता है। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा का असली उद्देश्य बच्चों को केवल पाठ्यक्रम पढ़ाना नहीं, बल्कि उनमें अच्छे संस्कार, आत्मविश्वास, और नेतृत्व क्षमता का विकास करना है। शिक्षकों और अभिभावकों की भूमिका इसमें बेहद अहम है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को उन्होंने शुभकामनाएं दीं।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि यह आयोजन बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल और संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना और उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह आयोजन उनकी प्रतिभा को निखारने का एक बेहतरीन मंच है। उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों की भूमिका की भी सराहना की और कहा कि वे बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, पूर्व विधायक श्री अशोक साहू, श्री अवधेश चंदेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री मनहरण कौशिक, कवर्धा जनपद अध्यक्ष श्रीमती इंद्राणी दिनेश चंद्रवंशी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, श्री कैलाश चंद्रवंशी, श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी सहित प्रायवेट स्कूल संघ के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *