छत्तीसगढ़

सीईओ जिला पंचायत ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की


राजनांदगांव नवम्बर 2024/sns/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने लखपति पहल पर गहन समीक्षा की। उन्होंने चिन्हांकित लखपति दीदियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के साथ ही कृषि विभाग, उद्योग विभाग, हाथकरघा, कौशल विकास, श्रम विभाग, आरसेटी व अन्य विभागों को माह के अंत तक एनआरएलएम से सूची प्राप्त कर लाभान्वित करने कहा। बैठक में जिले के सभी जनपद पंचायतों के सीईओ एवं एनआरएलएम के विकासखंड परियोजना प्रबंधकों व अन्य मैदानी अमलो की भी एनआरएलएम के विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की गई व लक्ष्य के अनुरूप समय-सीमा में कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए गये। इस अवसर पर 9 विकासखंडो के जनपद सीईओ, जिला मिशन प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक व एनआरएलएम के मैदानी अमलों के साथ अग्रणी बैंक से एलडीएम, कृषि, उद्यानिकी, कौशल, हाथकरघा, उद्योग, आरसेटी तथा अन्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *