छत्तीसगढ़

विद्यार्थियों में निहित प्रतिभा को पहचान कर उसे निखारने एवं कमियों को दूर करने का करें प्रयास – कलेक्टर

  • जिम्मेदारी के साथ जिले में शिक्षा व्यवस्था बेहतर करने के दिए निर्देश
  • कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के बीईओ, बीआरसी, प्राचार्यों की ली बैठक
    राजनांदगांव नवम्बर 2024।/sns/ कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में जिले के सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, समस्त प्राचार्य हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल की बैठक डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बसंतपुर के ऑडिटोरियम में आयोजित की गई। बैठक में विभाग से संबंधित जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अपार आईडी, यू-डाईस सुधार, बोर्ड परीक्षाओं जैसी विभिन्न कार्य की तैयारी के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि जिले में शिक्षा व्यवस्था बेहतर हो, यह हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने छात्रों के व्यक्तित्व विकास पर जोर देते हुए कहा कि छात्रों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को पहचान कर उनकी प्रतिभा को निखारने एवं कमियों को दूर करने का प्रयास करने कहा। उन्होंने शिक्षकों को विद्यार्थियों के अभिभावक की भूमिका निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी छात्रों में संकोच समाप्त करने के लिए प्रश्न पूछने की क्षमता का विकास करना होगा। साथ ही अपार आईडी बनाने के कार्य में तेजी लाने कहा और स्कूलों में न्यौता भोज को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। सभी शिक्षकों को अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी तन्मयता के साथ करने के लिए निर्देशित किया।
    जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास बघेल द्वारा सभी शिक्षकों को निर्धारित समयावधि का कड़ाई से पालन हेतु निर्देशित किया गया। बोर्ड परीक्षा परिणामों को बेहतर करने के लिए आवश्यक कार्ययोजना तैयार कर उसको क्रियान्वयन हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किया गया। साथ ही माह दिसम्बर तक कोर्स पूर्ण करने हेतु कहा गया है। जिन छात्रों की बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक आने की संभावना है ऐसे छात्रों का चिन्हांकन करते हुए उनके पालकों से संपर्क कर राजनांदगांव में आवासीय प्रशिक्षण हेतु अनुमति प्राप्त करने के निर्देश दिये। आवासीय प्रशिक्षण में छात्रों को बोर्ड परीक्षा के अलावा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। बैठक में बताया गया कि कक्षा पहली से बारहवीं तक अध्ययनरत सभी पात्र छात्रों का जाति-निवास एवं आय प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाने हेतु प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर 2-2 केन्द्र स्थापित किये गये हैं। कार्य में अपेक्षानुसार तेजी लाने हेतु निर्देश दिये गये हैं। केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित परख परीक्षा 4 दिसम्बर निर्धारित है जिसमें उच्च कार्यालय द्वारा चिन्हांकित शालाओं में परीक्षा आयोजित किया जाएगा। जिसके लिये मॉक टेस्ट भी आयोजित किया जा रहा है जिसमें सभी स्कूलों को निर्देशों का पालन कर परीक्षा आयोजित करने कहा गया। छात्रों को परीक्षा की तैयारी हेतु आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करने निर्देशित किया गया है। उच्च कार्यालय द्वारा स्कूलों से मांगी गई जानकारी को समय-सीमा में भेजने के लिए निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *