बीजापुर नवम्बर 2024/sns/ संचालक आयुष रायपुर के निर्देशन एवं जिला आयुष अधिकारी बीजापुर के मार्गदर्शन में निःशुल्क जिलास्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन 03 नवम्बर 2024 को न्यू बस स्टैंड बाजार स्थल बीजापुर में किया गया। स्वास्थ्य शिविर में श्री निवास मुदलियार एवं पार्षद संजय गुप्ता सहित गणमान्य नागरिकों द्वारा भगवान धन्वंतरि के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में विभिन्न प्रकार की बीमारी जैसे हाइपरटेंशन, शुगर, स्किन डिजीज मेंटल स्ट्रेस, उदर रोग, बात रोग, स्त्री रोग, अर्श रोग, आदि का आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति से 456 मरीजों का सफल उपचार किया गया। डॉ ज्ञानेंद्र सिंह परिहार एवं डॉ रामचरण पटेल, डॉ पी साहू, डॉ, अजय पटेल, डॉ अरविंदो आचार्य, डॉ सुरेखा बघेल, फार्मासिस्ट सनद कुमार नारंग, ओंग साईं राम, धृतलहरे, जयश्री दुर्गम, रंजीत बरिया आदि ने अपनी चिकित्सकीय सेवाएं दी।
जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम पेद्दामाटूर हुआ हर-घर जल घोषित
बीजापुर 04 नवम्बर 2024- जिला मुख्यालय से लगभग 70 कि.मी. दूरी पर ग्राम पेदामाटूर स्थित है, यह विकासखण्ड भोपालपटनम के अंतर्गत आता है। ग्राम में कुल 82 परिवार निवासरत है, यहॉ पर 19 हैण्डपंप स्थापित है जिससे ग्रामीणों को पेयजल की पूर्ति होती रही है इस ग्राम में 2 स्कूल एवं 2 ऑगनबाड़ी संचालित है। जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत ग्राम में निवासरत 79 परिवारों के 421 लोगों को समूह जल प्रदाय योजना के माध्यम से घर पर ही शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जा रहा है। ग्राम पेद्दामाटूर को ग्रामसभा के माध्यम से सरपंच कुमारी सरस्वती कोरसा एवं कुमार सत्यम और ग्रामवासी तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भोपालपटनम के उपअभियंता श्री डी.आर.बंजारे
एवं जिला समन्वयक श्री टोपेश्वर साहू द्वारा हर-घर जल प्रमाणीकरण किया गया।
प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों के परिजनों को 48 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
बीजापुर 04 नवम्बर 2024- कलेक्टर श्री संबित मिश्रा द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों के परिजनों को 48 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। जिसके अर्न्तगत सर्पदंश से मृत्यु के 5 प्रकरणों में मृतिका नंदे बारसे के निकटतम वारिस उनके पति श्री राजु बारसे निवासी ग्राम हीरोली, मृतिका सोमली कारम के निकटतम वारिस उनके पुत्र श्री बदरू कारम निवासी ग्राम हीरोली, मृतक राजू ओयाम के निकटतम वारिस उनके पिता श्री सुक्कु ओयाम निवासी ग्राम बड़ेपल्ली, मृतिका सुक्की तेलम के निकटतम वारिस उनके पुत्र श्री मंगलराम तेलम निवासी ग्राम नुकनपाल, मृतक जग्गू पूनेम के निकटतम वारिस उनकी पत्नि श्रीमती सुक्को पुनेम सहित प्रत्येक को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति दी गई है। इसी तरह नदी नाले के पानी में डुबने से मृत्यु के 6 प्रकरणों में मृतिका वंदना वंजाम के निकटतम वारिस उनके पिता श्री नीलेश वंजाम निवासी ग्राम तामोड़ी, मृतक बुधराम गायता के निकटतम वारिस उनके पुत्र श्री मनोज गायता निवासी ग्राम पुसनार, मृतिका रंजना तेलम के निकटतम वारिस उनके पिता श्री रंजीत तेलम निवासी ग्राम दुगोली, मृतिका पदमा तेलम के निकटतम वारिस उनके पिता श्री लखमू तेलम निवासी बीजापुर, मृतक दक्ष कुड़ियम के निकटतम वारिस उनके पिता श्री अर्जुन कुड़ियम निवासी चिंगेर, मृतिका रोशनी ओयाम के निकटतम वारिस उनके पिता श्री छन्नू ओयाम निवासी नैमेड़ तथा गाज गिरने से मृत्यु के एक प्रकरण में मृतक कमलेश हेमला के निकटतम वारिस उनके भाई श्री राकेश हेमला सहित प्रत्येक को 4-4 लाख रूपए कुल 12 प्रकरणों में 48 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति दी गई है। स्वीकृत राशि का भुगतान संबंधित हितग्राहियों के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से किए जाने के निर्देश संबंधित तहसीलदार को दिए गए हैं।
नवजात शिशु के जन्म के बाद जाति प्रमाण पत्र मिलने से पालकों में उत्साहजाति प्रमाण पत्र के चक्कर काटने पड़ते थे किंतु अब आसानी से बच्चों को जाति प्रमाण पत्र मिल रहा है -श्रीमती लक्ष्मी तेलमबीजापुर 04 नवम्बर 2024- कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के दिशा-निर्देश पर नवजात शिशु को जन्म के बाद जाति प्रमाण पत्र के साथ अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज निर्धारित समय पर उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके लाभार्थियों में उत्साह का माहौल है।
कलेक्टर के निर्देश पर जन्म के बाद तत्काल जन्म प्रमाण पत्र प्रदाय करने के साथ ही आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड में नाम प्रविष्टि एवं पिता के जाति प्रमाण पत्र के आधार पर जाति प्रमाण पत्र प्रदाय करने के लिए संबंधित विभागों द्वारा आपसी समन्वय से यह महत्वपूर्ण दस्तावेज प्रदाय किया जा रहा है।
बीजापुर विकासखण्ड के पटवारी हल्का क्रमांक 11 ग्राम तुमनार के नवजात शिशु मनोहर तेलम, आलोक तेलम एवं एनोश तेलम को इस योजना के तहत जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया बच्चों के माता-पिता यह प्रमाण पत्र पाकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
तुमनार निवासी रमेश तेलम के नवजात शिशु आलोक तेलम को जन्म के एक माह बाद जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र प्रदाय करने पर उसकी दादी श्रीमती लक्ष्मी तेलम एवं उसकी मां बहुत खुश हैं, लक्ष्मी तेलम बताती है कि पहले बाकि बच्चों की जाति प्रमाण पत्र बनाने आफिस के कई चक्कर काटने पड़े तब जाकर बहुत ही कठिनाई से जाति प्रमाण पत्र बना लेकिन जिला प्रशासन के पहल से एक महीने में ही बिना किसी दौड़ धूप के स्थाई जाति प्रमाण पत्र बनकर तैयार हो गया। इसी तरह आधार पंजीयन भी हुआ है, शासन की यह महत्वपूर्ण योजना हम जैसे ग्रामीणों के लिए बहुत ही फायदेमंद है।
ग्राम तुमनार मे ही ललित तेलम के नवजात शिशु मनोहर तेलम को स्थाई जाति एवं जन्म प्रमाण पत्र मिलने पर उसकी मां बिमला तेलम ने बताया कि शासन की यह योजना बहुत ही अच्छा है हमको बिना मेहनत करे हमारे बच्चों को प्रमाण पत्र अब आसानी से मिल रहा है जिसके लिए बिमला तेलम ने छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
अन्य राज्यों में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निःशुल्क उपचार करने अस्पतालों की सूची जारी
बीजापुर 04 नवम्बर 2024- बीजापुर जिले वासियों को सीमावर्ती राज्यो में आयुष्मान कार्ड से बेहतर उपचार करने के लिए निजी अस्पतालों की सूची हेतु लिंक जारी की गई है। बीजापुर जिले के कई मरीज एवं परिजन आयुष्मान कार्ड वाले अस्पतालों से अनभिज्ञ होने के कारण बहुत से परेशानियों का सामना करते हैं। ज्यादातर वारंगल, हैदराबाद, महाराष्ट्र एवं विशाखापटनम इलाज के लिए जाते हैं वे मरीज एवं उनके परिजन pmjay.gov.in पर लॉगइन कर सभी अस्पतालों की सूची देख सकते हैं। लिंक खोलने के पश्चात फाईन्ड हास्पिटल Find hospital आप्शन में जाकर सूची देख सकेंगे। वहीं टोल फ्री नंबर 14555 एवं 104 पर डायल करके आयुष्मान कार्ड वाले अस्पतालों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीआर पुजारी ने दी है।