सुकमा, नवंबर 2024/sns/ बस्तर ओलंपिक के आयोजन को लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बस्तर संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सुकमा जिले से कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव और एसपी श्री किरण गंगाराम चव्हाण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
बैठक में बस्तर ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और अधिकारियों की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर बस्तर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, जिनमें अध्यक्ष श्री धनीराम बारसे, श्री मनोज देव और श्री संजय सोढ़ी शामिल थे। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बैठक में सभी जिलों की तैयारियों का जिलावार मूल्यांकन किया और आयोजन को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।