छत्तीसगढ़

हर-घर पानी मेरे गांव बारेगुड़ा की कहानी


बीजापुर नवम्बर 2024/sns/ जिला मुख्यालय से लगभग 65 किलोमीटर दूर पर ग्राम बारेगुडा स्थित है, बारेगुडा से विकासखंड भोपालपटनम की दूरी 15 किमी. पर है, ग्राम में कुल 212 परिवार निवासरत् है। यहाँ के ग्रामीणों को 21 हैण्डपंपो के माध्यम से पीने के लिए पानी की सुविधा प्राप्त होती रही है। ग्राम से लगे लगभग 1 किमी. दूरी इन्द्रावती नदी स्थित है, इसलिए यहाँ का जल स्त्रोत अच्छा है ग्राम से मुख्य रुप से लोहार, मरार, कापेवार समुदाय के लोग बसे हुए है।
जल जीवन मिशन योजना की उपलब्धि- जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत ग्राम में निवासरत् 212 परिवार के 726 लोगों को 4 जी.आई. स्टील स्ट्रक्चर के माध्यम से घर पर ही शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जा रहा है, ग्राम बारेगुडा को ग्रामसभा के माध्यम से 22 अक्टूबर 2024 को सरंपच श्रीमती यालम अनिता एवं सचिव श्री चंदा राम वडडे तथा ग्रामवासियों तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपखंड भोपालपटनम के उप अभियंता श्री डी.आर.बंजारे के साथ विभागीय कर्मचारी द्वारा हर-घर जल प्रमाणीकरण किया गया। सचिव श्री चंदा राम वडडे ग्रामसभा के माध्यम से हर-घर जल की घोषणा किया गया, भविष्य में इस योजना को संचालन संधारण हेतु ग्राम पंचायत बारेगुडा कोे हस्तांरण किया गया। ग्रामवासी अंकिता कोत्तावल्ला बताती है कि सरकार की जल जीवन मिशन योजना का लाभ हमको मिल रहा है, हम पहले हैंडपंप से पानी लाते थे आज हमको घर पर ही शुद्ध पेयजल मिल रहा है, जिसके लिए हम सब ग्रामवासी शासन के प्रति आभार व्यक्त करते है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *