सुकमा, नवंबर 2024/sns/जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम सुकमा में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव-2024 कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों और विभागों द्वारा की गई उपलब्धियों का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दंतेवाड़ा विधायक श्री चौैतराम अटामी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री धनीराम बारसे और अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
राज्योत्सव में कई विभागों ने अपने कार्यों और उपलब्धियों को फोटोग्राफ्स एवं फ्लेक्स के माध्यम से प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्वयंसेवी साक्षरता शिक्षकों और जिले के उत्कृष्ट शिक्षकों को उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित करना रहा।
जिला सुकमा में साक्षरता अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वयंसेवी शिक्षकों को मुख्य अतिथि दंतेवाड़ा विधायक श्री चौैतराम अटामी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री धनीराम बारसे और अन्य जनप्रतिनिधिगण ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें श्री राजकुमार साक्षरता केंद्र कुड़मेलपारा (मुरतोण्डा), श्रीमती रजनी नाग साक्षरता केंद्र कुम्हाररास, कुमारी मीना नाग साक्षरता केंद्र जरलोडीह, कुमारी नीलोती साक्षरता केंद्र कुम्हाररास, कुमारी बिसन्ति नाग – साक्षरता केंद्र कुम्हाररास शामिल है। इसके साथ ही, शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें श्रीमती ममता सिंह प्राथमिक शाला कुम्हाररास, श्रीमती पुष्पा बघेल जनपद प्राथमिक शाला तोंगपाल और श्री रामाधर बंजारे माध्यमिक शाला कांकेरलंका शामिल है।