छत्तीसगढ़

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की राष्ट्रीय खेल महोत्सव 2024-25 अन्तर्गत दो दिवसीय संभाग स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न

अम्बिकापुर अक्टूबर 2024/sns/एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों राष्ट्रीय खेल महोत्सव 2024-25 अंतर्गत संभाग स्तरीय दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन अम्बिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिवस पर गुरुवार को कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर श्री भोसकर ने इस अवसर पर कहा कि जीवन में शिक्षा की तरह ही खेल का भी महत्वपूर्ण स्थान है। खेल से शरीर, मन, मस्तिष्क सब स्वस्थ रहता है। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।संभागस्तरीय खेल प्रतियोगिता में सरगुजा सम्भाग के समस्त जिलों के 1072 छात्र- छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस अवसर पर एथेलेटिक्स, फुटबॉल, तैराकी, चेस, योगा, कबड्डी आदि खेलों में खिलाड़ियों ने उत्तम प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री डीपी नागेश ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *