छत्तीसगढ़

संकुल समन्वयक एंव सपोर्टिंग शिक्षकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

सुकमा, अक्टूबर 2024/sns/जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने एंव उत्तरोत्तर सुधार के मुख्य उद्देश्य से कलेक्टर देवेश कुमार धु्रव के कुशल निर्देशन एंव जी.आर.मण्डावी जिला शिक्षा अधिकारी सुकमा के मार्गदर्शन में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद बहुउद्देशीय सभागार जिला सुकमा में आचार्य विनोबा भावे फाऊंडेशन के सदस्यों द्वारा एक दिवसीय शिक्षकों का उन्मुखीकरण-क्षमता विकास कार्यशाला आयोजित की गयी।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य निर्पूण भारत योजना की परिकल्पना को सुकमा जिले में लक्ष्य अनुरुप हासिल करने के साथ-साथ ,शिक्षकों को टेक्नोलॉजी में दक्ष करना प्रत्येक बच्चों को ट्रेकिंग करना,शिक्षा विभाग को सहयोग प्रदान करने पर आधारित था। इस अवसर पर शिक्षा अधिकारी द्वारा मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान लक्ष्य 2026-27 को बच्चों में हासिल करने उनकी ही भाषा में सीखने एंव सिखाने, सामग्री निर्माण,वातावरण निर्मित कला सोशल मीडिया,यू-ट्यूब उपयोग पर जोर दिया।
 कार्यशाला में जीआर मण्डावी जिला शिक्षा अधिकारी सुकमा एवं उमाशंकर तिवारी जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा सुकमा ने भी शिक्षकों को संबोधित किया। इस प्रशिक्षण में जिले के 110 संकुल समन्वयक सहित प्रत्येक संकुल से एक-एक सपोर्टिंग शिक्षक शामिल हुए और कुल 220 लोगों  को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला आचार्य विनोबा भावे के जिला समन्वयक श्री जीतेन्द्र सिंह,श्री गोयल , श्री भरत एंव अन्य सदस्यों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
इस कार्यशाला में सीताराम सिंह राणा सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा, दीपक बारसे बीआरसी सुकमा, जे.आर. परधानी बीआरसी छिंदगढ़, चंद्रशेखर सोरी सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी छिंदगढ़ इस कार्यशाला में उपस्तिथ् थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *