कवर्धा, अक्टूबर 2024/sns/ कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवों से पहुंचे नागरिकों, आमजनों से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
आज जनदर्शन में ग्राम बोधीपारा डोमनपुर निवासी कातिकराम ने गिरदावरी दर्ज कराने आवेदन दिया। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदार को जांच कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कवर्धा ठाकुर पारा निवासी कुमारी साहू ने उज्जवला योजना के तहत यूनिट के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने जिला खाद्य अधिकारी को जांच कर हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने निर्देशित किया। ग्राम खड़ौदाखुर्द निवासी रमेश कुमार साहू ने अधिग्रहित भूमि का मूल्यांकन कर मुआवजा राशि के संबंध में आवेदन दिया। कलेक्टर ने संबंधित जांच कर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। ग्राम भुरसीपकरी निवासी मंगलीबाई ने खाता से राशि आहरण होने के संबंध में आवेदन दिया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी कको आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ग्रामीणों ने नामांतरण, बंटवारा, स्वास्थ्य, शिक्षा के संबंध में आवेदन दिया। जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया। जनदर्शन में जिला अधिकारी उपस्थित थे।