अम्बिकापुर अक्टूबर 2024/ sns/कलेक्टर श्री विलास भोसकर की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में आवास निर्माण, पीएम जनमन, पीएम किसान सम्मान निधि पंजीयन सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर ने पीएम जनमन योजना सहित आवास निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सीएमएचओ को समीक्षा बिंदुओं में सिकल सेल जांच की जानकारी भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में मोतियाबिंद ऑपरेशन में विशेष फोकस करने के निर्देश दिए। साथ ही मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं मातृत्व वंदना योजना की प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वनाधिकार पत्र धारी किसानों के शत प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में कलेक्टर ने श्रम कार्ड निर्माण के संबंध में जानकारी लेते हुए पंजीकृत पीवीटीजी हितग्राही को सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं से लोगों को लाभान्वित कराना हमारा लक्ष्य है, सभी इसके लिए प्रतिबद्ध रहें।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, नगर निगम आयुक्त श्री प्रकाश सिंह राजपूत सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।