बिलासपुर, अक्टूबर 2024/छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिला उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष, नारी उत्थान हेतु अभूतपूर्व कार्य करने वाली महिला को उत्कृष्ट योगदान हेतु बहादुर कलारिन सम्मान पुरस्कार प्रदान किया जाता है। बहादुर कलारिन सम्मान पुरस्कार वर्ष 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2024 तक है। आवेदन पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग के पीछे महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालयीन समय में किया जा सकता है। 10 अक्टूबर के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।