सुकमा, अक्टूबर 2024/sns/जिला मुख्यालय सुकमा में सर्व आदिवासी समाज भवन, सोड़ीपारा, सुकमा में 02 अक्टूबर, बुधवार को अस्पृश्यता निवारणार्थ एक सद्भावना शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य समाज में व्याप्त अस्पृश्यता जैसी कुरीतियों के प्रति जागरूकता फैलाना और छत्तीसगढ़ आकस्मिकता नियम 1995 के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के प्रावधानों की जानकारी प्रदान करना था। शिविर में अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के लोगों को कानून के विभिन्न पहलुओं, विशेष रूप से नियम 11 एवं 12 के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान आम जनता को यह भी जानकारी दी गई कि वे किस प्रकार कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं और अत्याचार के मामलों में अपनी सुरक्षा कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए, जिन्होंने समाज में व्याप्त भेदभाव और अत्याचार के खिलाफ अपने विचार व्यक्त किए। आयोजकों ने ऐसे शिविरों के माध्यम से समाज में सद्भावना और समानता का संदेश फैलाने की प्रतिबद्धता जताई। इस दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई। इस अवसर परसहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री शरदचंद शुक्ला, जनपद उपाध्यक्ष श्री डमरू नाग, जनपद उपाध्यक्ष श्री डमरू नाग व समाज प्रमुख श्री काशीमुद्दीन खान, श्री ठगडूराम यादव, श्री जगदीश निषाद, श्री सोनू राम नाग, श्रीमति भुवनेश्वरी यादव, श्री अनिल मांडवी, कु. शिल्पा मांडवी, श्रीमती चंद्रिका गुप्ता, श्रीमती लक्ष्मा शर्मा, श्री विक्रांत देव, श्री राजकुमार श्रीवाने, श्री रमेश यादव, श्री फरहान हाशमी, श्री राजेंद्र कुलदीप, श्री हांदा राम सोडी, श्री लीलाधर राठी, श्री नरेंद्र सोड़ी, गौरव राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
रोजगार मेला: 13 दिसंबर को 101 रिक्त पदों में भर्ती के लिए लगेगा रोजगार मेला शासकीय कॉलेज दीपका में होगा आयोजन
कोरबा / दिसंबर 2021/जिले के युवाओं को रोजगार प्रदान करने कोरबा जिले के शासकीय कॉलेज दीपका में 13 दिसंबर 2021 को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले के माध्यम से जिले के युवाओं को अपना भविष्य संवारने का सुनहरा मौका मिलेगा। रोजगार मेले में कुल 101 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिले के […]
लोकतंत्र के उत्सव में हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित करने जिला प्रशासन की अनूठी पहल
मतदाता जागरूकता के लिए कलेक्टोरेट स्वीप गार्डन से निकाली गई वाक द सिटी पैदल रैली
मुख्यमंत्री ने लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें किया नमन
रायपुर, 27 जनवरी 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पंजाब केसरी के नाम से प्रसिद्ध अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला लाजपत राय की 28 जनवरी को जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने लाला लाजपत राय के स्वतंत्रता संग्राम में अतुलनीय योगदान को याद करते हुए कहा है कि लाला जी ने […]

